बेगूसराय, अगस्त 16 -- 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा निकालने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक छात्र की जान चली गई। घटना बिहार के बेगसूराय के एक सरकारी स्कूल की है। वार्ड नंबर 27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार शाम को तिरंगा उतारने के बाद उसका खंभा निकालते समय छात्र ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। झुलसकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पहाड़चक मोहल्ले में आजादी का जश्न मातम में बदल गया। मृतक छात्र का नाम आयुष कुमार है। उसकी उम्र 13 साल थी। करंट लगने से दो अन्य बच्चे भी झुलसे हैं। उनका इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना शाम तकरीबन 5 से 5.30 बजे के बीच की है। यह भी पढ़ें- घर पर कसरत कर रहे 14 साल के लड़के को आया कार्डियक अरेस्ट, मौत रिप...