नई दिल्ली, अगस्त 13 -- 15 अगस्त के मौके पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम रहती है। स्कूल-कॉलेजों से ले कर दफ्तर तक, इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। चारों तरफ सिर्फ देशभक्ति की गूंज सुनाई पड़ती है। इस खास मौके पर स्कूलों और दफ्तरों की खास सजावट भी की जाती है। इस सजावट में सबसे पहले ब्लैकबोर्ड या नोटिस बोर्ड को सजाया जाता है। कुछ इस प्रकार से कि उसमें देशप्रेम की एक झलक दिखे। अगर आप भी अपना स्कूल या ऑफिस डेकोरेट करने वाले हैं, तो यहां हम आपके लिए बोर्ड डेकोरेशन आइडियाज ले कर आए हैं। ये सभी बहुत क्रिएटिव आइडियाज हैं और इंडिपेंडेंस डे की थीम को बखूबी दिखाते हैं।वीर सैनिकों को करें नमन हमारे देश की सरहदों की रक्षा करने वाले, देश पर अपनी जान लुटाने वाले वीर सैनिकों का कर्ज हम में शायद कोई ना चुका पाए। स्वतंत्रता दिवस उनके इस बलिदान औ...