अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं फैजाबाद जोन के प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी 15 अगस्त तक संगठन सृजन अभियान को पूर्ण रूप से संपन्न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार पार्टी का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक मज़बूत किया जाना है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को समर्पित भाव से जुटना होगा। इस अवसर पर अशोक कनौजिया, हरजीत सिंह सलूजा, जनार्दन मिश्रा, अशोक कुमार राय,धीरेंद्र प्रताप सिंह 'बबलू, अवधेश तिवारी, अंकित जैन, शिवकुमार यादव 'बबलू, मोहम्मद मुशीर, अनिल सोनकर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...