गुमला, जुलाई 30 -- गुमला संवाददाता । जिले में आधार पंजीकरण और इंटरनेट सुविधा को सुदृढ़ करने को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के मोबाइल नेटवर्क,पंचायत भवनों में इंटरनेट व्यवस्था और आधार अद्यतन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जहां ब्रॉडबैंड या नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है। वहां एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट समर्पित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन आठ पंचायत भवनों में नेटवर्क कार्य प्रारंभ हो चुका है,उन्हें शीघ्र फंक्शनल किया जाए। साथ ही सभी पंचायत भवनों में लगे ब्रॉडबैंड का एक वर्ष का रिचार्ज डीपीआरओ के म...