गया, जुलाई 13 -- बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, गया की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक रविवार को महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष ज़ुबैर आलम खान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर निगम प्रशासन पर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया। सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 16 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की जाएगी। कर्मचारियों ने कहा कि दैनिक कर्मियों को मौत के बाद आश्रित को नौकरी व अनुग्रह राशि नहीं मिल रही, वर्दी और सुविधाएं भेदभावपूर्ण ढंग से दी जा रही हैं, वेतन बढ़ोतरी एक साथ लागू नहीं की गई है तथा आकस्मिक अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है। बैठक में पूर्व महासचिव श्यामलाल प्रसाद, गुलाम सरवर, महेश कुमार, सुजीत कुमार, अनील दास समेत कई सदस्य मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर आंदोलन की चेत...