सीवान, अगस्त 14 -- बड़हरिया। यूनाइटेड इंटरनेशनल स्कूल तिलसन्डी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम सहित एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण, घर घर तिरंगा कार्यकम के भव्य आयोजन के लिए तैयारी जारी है। इसमें बच्चे ने हाथों में तिरंगा लेकर और प्रेड के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन किया। निदेशक अली आजम और सचिव नेयाज अहमद ने बताया कि 15 अगस्त पर प्रेड सहित सांस्कृतिक कार्यकम के अलावा पर्यावरण सुरक्षा के लिए मां के नाम पौधारोपण करने को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। प्राचार्य सीवी वर्मा ने बताया कि जल जीवन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी है। मौके परअली आजम, सचिव नेयाज अहमद, शिक्षक दशरथ चौबे, पूनम कुमारी, शैलेन्द्र यादव, श्रीकांत सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...