जौनपुर, अगस्त 4 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी दिव्यांग शुभ लाल सरोज 15 अगस्त को राष्ट्रपति सम्मानित होंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से आया निमंत्रण पत्र डाक कर्मियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनको दिया। आमंत्रण पत्र पाते ही वह परिवार सहित गदगद हो गए। जैसे ही लोगों को जानकारी हुई चारों तरफ से बधाइयां आने लगीं। क्षेत्र की जनता ने इसके लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रति भी शुभकामनाएं व्यक्त किया। दिव्यांग शुभ लाल सरोज ने बताया कि यह पत्र केवल हमारे सम्मान के लिए नहीं बल्कि क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ा दिया है। निष्ठा व लगन के साथ किया गया काम निरर्थक नहीं जाता है। जिसका जीता जागता मैं उदाहरण हूं। मैं हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सुनता हूं। उसी की प्रेर...