नई दिल्ली, अगस्त 4 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, लाल किले की सुरक्षा जांच में लापरवाही पाए जाने पर शनिवार सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं पुलिस ने सोमवार को लाल किला के पास घूम रहे पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा है। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए लाल किले की माक ड्रिल कराई जाती है। इसके तहत स्पेशल सेल की टीम डमी बम लेकर लाल किले में घुसने की कोशिश करती है। एक टीम लाल किला की बाहरी सुरक्षा में तैनात पुलिकर्मियों को छकाते हुए डमी को लेकर अंदर जाने में सफल हो गई। इसे लापरवाही मानते हुए सात पुलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि वहीं सोमवार को लाल किला की सुरक्...