खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के लोहापट्टी स्थित अग्रसेन भवन में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय ह्युमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप समेत अन्य संस्थाओं के अधिकारियों व सदस्यों की हुई बैठक में ली गई। बैठक के दौरान संस्थापक मनीत सिंह मन्नू ने कहा कि यह मेगा रक्तदान शिविर ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजिन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप, मारवाड़ी युवा मंच, श्री शिव सेवा समिति, मिड टाउन शाखा, श्री मारवाड़ी सेवा समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं यूथ क्लब के रक्तदाता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर ने की। बैठक में संस्थापक मनीत सिंह मन्नू, सचिव नवीन गोयनका, उपाध्यक्...