नई दिल्ली, जून 30 -- महिंद्रा एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ा धमाका करने जा रही है। इस बार मौका 15 अगस्त 2025 का है, जब कंपनी मुंबई में अपने खास इवेंट "Freedom_NU" के दौरान कई नई कॉन्सेप्ट गाड़ियों और एक नई प्लेटफॉर्म का अनवील करने वाली है। इन गाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस मॉडल की हो रही है, उसका नाम महिंद्रा विजन.T (Mahindra Vision.T) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बस कर लो 6 महीने का इंतजार, महिंद्रा की ये नई SUVs लेने का मौका मिल जाएगाVision.T क्या है? महिंद्रा ने हाल ही में इस नई कॉन्सेप्ट SUV का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें इसकी झलक देखने को मिली है। इसे देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vision.T का डिजाइन पिछले साल पेश की गई Thar.e इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से इंस्पायर है। Thar.e को ...