भागलपुर, अगस्त 1 -- कहलगांव प्रखंड के ट्रायसेम भवन में गुरुवार को आगामी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को समारोहपूर्वक मनाए जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीओ ने कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जिसमें प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए। जिसमें निर्णायक कमेटी में सरकारी कर्मी को ही शामिल करने का निर्णय लिया गया। प्रभातफेरी, मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, फैंसी फुटबॉल मैच, मुख्य समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, मंच पर बैठने की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने का एसडीओ ने निर्देश दिया। एसडीओ ने मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि...