सुभाष पाठक, अप्रैल 14 -- पटनावासियों का मेट्रो में सफर करने का इंतजार खत्म होने वाला है। नीतीश सरकार 15 अगस्त से पटना मेट्रो की सेवा शुरू कर सकती है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की उम्मीद जताई जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अगस्त के मध्य तक पटना मेट्रो रेल को चालू करने के लिए प्रयासरत है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने कहा कि 15 अगस्त तक उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के मलाही पकरी और आईएसबीटी सेक्शन पर मेट्रो रेल चलाने के प्रयास जारी हैं। योजना के मुताबिक चीजें ठीक चल रही हैं और राज्य सरकार अपना पूरा सहयोग दे रही है। शुरुआत में मेट्रो रेल में तीन रेक होंगे, जिनमें करीब 150 यात्री बैठ सकेंगे। अगले कुछ महीनों में रेक की पहली खेप आने की संभावना है। मेट्रो रेल अधिकतम छह कोचों के साथ चलेगी और यात्रियों की मांग के आध...