अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददात। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जिले के पुर्नवासित 12 बंधुआ श्रमिकों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कमिश्नर संगीता सिंह व उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद द्वारा संयुक्त रूप से श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन के माध्यम से बुधवार को हरी झंडी दिखाकर व पुष्प वर्षा कर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। बस में श्रमिकों की देखरेख के लिए नोडल व श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष कुमार अवस्थी भी रवाना हुए। इस दौरान सहायक श्रम आयुक्त सुरेन्द्र राकेश, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द्र व प्रदेश संगठन मंत्री श्रम विभाग कर्मचारी संघ उप्र रवेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...