भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चेहल्लुम और 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया जाएगा। इन दो खास दिन पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी कर रखी है। मुख्यालय ने तैयारी के साथ ही सभी जिलों को सतर्कता बरतने को भी कहा है। किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसको लेकर निरोधात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। इसको लेकर एडीजी (विधि व्यवस्था) ने भागलपुर सहित सभी जिलों को जरूरी कार्रवाई को कहा है। संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी 15 अगस्त को चेहल्लुम और अगले दिन जन्माष्टमी के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने और कड़ी सुरक्षा को लेकर जिले में संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया जाएगा। चिह्नित किए जगहों से आसूचना संकलन किया जाएगा और पर्याप्त संख्या ...