रांची, अगस्त 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को रक्तदान महादन टीम खलारी के द्वारा उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लगातार पांच वर्षों से उर्सुलाइन स्कूल के सराहनीय पहल से रिम्स ब्लड बैंक के सहयोग में यह रक्तदान शिविर का सफल आयोजन होता रहा है। खलारी- कोयलांचल के सभी लोग इस रक्तदान शिविर में आकर अपना बहुमूल्य रक्तदान करते है। वहीं रक्तदान महादान टीम खलारी बाजारटांड़ के सुधीर सिंह और सफीक अंसारी ने समस्त खलारीवासियों को इस रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए आमंत्रित कर आजादी के पावन दिवस पर रक्तदान करने हेतु अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...