गिरडीह, जुलाई 24 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा को सरकार की ओर से दिल्ली के लालकिले में 15 अगस्त समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला है। नवीन कुमार वर्मा को निमंत्रण मिलने की चिट्ठी सोशल मीडिया में फैलने के बाद नवीन वर्मा और उनके परिजनों में काफी खुशी है। मुखिया के परिजनों के अलावा बुधुडीह गांव के ग्रामीणों में भी खुशियां व्याप्त है। बता दें कि 15 अगस्त समारोह में भाग लेंने के लिए झारखंड से कुल 3 जनप्रतिनिधि और एक कर्मी शामिल हैं जिसमें नवीन कुमार वर्मा का भी नाम अंकित है। इस विषय में गिरिडीह उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी और गांडेय बीडीओ को पत्र भेजकर नवीन वर्मा को निमंत्रण के विषय में जानकारी देने की बात कही है। इधर, नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि लगातार जनता के बीच में रहने और जनता...