सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- सिद्धार्थनगर। बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में छात्रों के लिए एनसीसी बी व सी सर्टिफिकेट के लिए भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद आयोजित होगी। यह निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाने के चलते लिया गया है। इस वर्ष 46यूपी एनसीसी बटालियन गोरखपुर से स्थानांतरित होकर नौगढ़ तहसील में स्थापित होने की तैयारी है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.दीपक देव तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन बटालियन द्वारा आयोजित की जाती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क एवं ऐच्छिक होती है, जिसमें छात्रों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय की एनसीसी कंपनी की कुल सीटों की संख्या बढ़ा...