नई दिल्ली, जुलाई 31 -- ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। 15 अगस्त के बाद सूर्य, शुक्र और बुध की चाल बदलने जा रही है। 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। 21 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 30 अगस्त को बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार सूर्य, शुक्र और बुध की चाल बदलने से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ होगा। इन राशि वालों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं किन राशियों को होगा लाभ- मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए यह समय लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपके सभी कार्य बिना किसी विघ्न-बाधा के संपन्न होंगे। लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा और तनाव से मुक्ति मि...