लखनऊ, अगस्त 11 -- यूपी में 15 अगस्त के बाद भाजपा प्रदेश के हर जिले में एक मुहिम शुरू करने जा रही है। ये मुहिम अंतर्राष्ट्रीय टैरिफ वार के बीच स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जाएगी। इसके लिए व्यापारियों को देश में बना सामान बेचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने यह जिम्मा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को सौंपा है। प्रदेश कार्यालय पर हुई बैठक में उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे केवल स्वदेशी सामान बेचने का संकल्प लेकर अपने व्यापार को बढ़ावा दें। 15 अगस्त के बाद प्रदेश के हर जिले में व्यापारी चौपाल, गोष्ठियां और व्यापारी सम्मेलन किए जाएंगे। धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने, इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए काम करना होगा। उन्होंने व...