कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को बैठक जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में हुई। संचालन कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह ने किया। बैठक गीतांजलि बैंक्विट हॉल कोडरमा में संगठन सृजन 2025 के तहत हुई। कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के तस्वीर पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि आगामी 15 अगस्त के पहले हर हाल में पंचायत कमेटी विस्तार व बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हर हाल में करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठावान होकर समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य करें व लोगों के बीच जाकर पार्टी के सिद्धांतों और ...