पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पूरनपुर। धनाराघाट पर शारदा नदी में नाव का संचालन शुरू करने की कवायद चालू कर दी गई है।माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से घाट से नाव का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर शुरू की गई है। बारिश के दौरान शारदा नदी पर बनाए गए पेंटूप पुल को हटा दिया गया था।जिसके चलते लोगों को करीब डेढ़ सौ किलोमीटर का चक्कर काट कर हजारा क्षेत्र पहुंचना पड़ रहा था। अब नदी में लगातार जलस्तर कम होने पर लोनिवि की ओर से नाव का संचालन शुरू कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।यह क्रिया पूरी होते ही नाव संचालन का ठेका होगा।माना जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग 15 अक्टूबर से नाव का संचालन शुरू कर देगा। अवर अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि नाव का संचालन शुरु करने को लेकर प्रक्रिया चल रही...