पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़। 15 सालों में पहली बार मई माह में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 9 से अधिक बार बर्फबारी हुई है। कड़ाके की सर्दी पड़ने से माइग्रेशन गांवों में गए लोगों के साथ ही चीन सीमा में तैनात सैनिक भी परेशान हैं। समुद्र सतह से 13 हजार 500 फीट से अधिक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को 9वीं बार मई माह में बर्फबारी शुरू हुई। कैलास मानसरोवर यात्रा पथ में भी बर्फबारी हुई है। बेमौसम इतनी अधिक बर्फबारी से हिमालय से लगे क्षेत्रों का मौमस चक्र भी बदल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...