पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय में आयोजित की गई। बैठक में 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के तहत कुल 22 स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्वीकृत हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में छह योजनाएं स्वीकृत की गई, जिनमें पांच में कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा एक योजना शेष है। 2022-23 में 10 योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें पांच में कार्य प्रारंभ हुआ है एवं पांच योजनाएं लंबित हैं। वहीं 2023-24 में छह योजनाएं स्वीकृत की गई है, जिनमें तीन में कार्य प्रारंभ किया गया है एवं तीन कार्य लंबित हैं। बैठक में यह भी बताया गया...