रांची, नवम्बर 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने पंचायत राज्य विभाग के निदेशक के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार एवं सीओ अरुणिमा एक्का को सौंपा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने सरकार के प्रति नाराजगी का संकेत दिया। मांग पत्र में पंचायतों को 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की राशि अविलंब उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही। पंचायत प्रतिनिधियों ने इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में 30 लाख रुपये का बीमा/मुआवजा, सेवा समाप्ति पर विधायकों की तर्ज पर पेंशन, तथा केरल राज्य की तर्ज पर उचित मानदेय द...