देवघर, अगस्त 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वाटर बॉडीज के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 17 तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही डीसी ने पुरनदाहा तालाब में चले रहे कार्यों के अलावा मानसरोवर तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि 15 वें वित्त आयोग मद से 12 तालाबों और अमृत भारत योजना के तहत तीन तालाबों का कायाकल्प किया जाएगा। 15 वें वित्त आयोग से जिन 9 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा, उनमें सुरातिलौना, गुगलीडीह, रानी महल, संथाली,...