जौनपुर, दिसम्बर 16 -- जौनपुर। 15वें वित्त आयोग तथा अवस्थापना विकास निधि के तहत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्य योजनाओं की स्वीकृति को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार बैठक हुई। बैठक में स्थानीय निकायों की ओर से प्रस्तुत विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यों की उपयोगिता, गुणवत्ता, जनहित तथा समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वीकृत की जाने वाली योजनाएं आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने वाली हों। जिलाधिकारी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि की धनराशि का उपयोग पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। साथ ही सभी स्वीकृत कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करा...