धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद / प्रमुख संवाददाता धनबाद के पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मिलकर गांव के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि दिलाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद के सदस्यों के साथ-साथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य भी शामिल हुए। शुक्रवार को धनबाद जिला परिषद चेयरमैन शारदा सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अगुवाई में पंचायती राज मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मिलकर 15वें वित्त 2024-25 की बकाया राशि के आवंटन के संबंध में गहन चर्चा हुई। जिसमें मंत्री ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसे 15 दिन के अंदर भुगतान करने के संबंध में निर्णय लेगी। इस बैठक में धनबाद जिला के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने मनमानी तरीके से हो रहे प्रखंड एवं मुख्यालय में हो ...