भागलपुर, नवम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के 18 नगर निगमों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 298.42 करोड़ (29842.97716 लाख) की पहली किस्त जारी करने की स्वीकृति दे दी है। जिसमें भगालपुर को 23.33 करोड़ रुपये की राशि मिली है। यह राशि शहरी स्थानीय निकायों को टायड ग्रांट और अनटायड ग्रांट के रूप में दी गई है। संयुक्त सचिव राजीव शंकर द्वारा जारी इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र (यूसी) संबंधित नगर निकायों द्वारा अनुदान स्वीकृति की तिथि से 18 माह के अंदर महालेखाकार, बिहार को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। इस महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता से राज्य के 18 नगर निगमों में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। जारी किए गए पत्...