बदायूं, दिसम्बर 30 -- बदायूं। प्रांतीय आशा संगिनी वर्कर्स यूनियन लखनऊ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आशा संगिनी वर्कर्स यूनियन जनपद शाखा बदायूं की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 15वें दिन जारी रहा। सोमवार को शहर के मालवीय पर आशाओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा भुगतान कई वर्षों से संगठन की मुख्य मांगों को नहीं माना जा रहा है। इसके कारण निरंतर वो रेगुलर हड़ताल तब तक जारी रखेंगी। आशाओं का कहना है कि चाहे इसके लिए हमें कोई भी बलिदान देना पड़े तो देंगे। उपाध्यक्ष निर्दोष राठौर ने भी मांगों के संबंध में सरकार को जमकर नारेबाजी की। कोषाध्यक्ष नीलम सक्सेना, सचिव मनीषा, जिला मंत्री शशि सक्सेना, राजकुमारी आदि ने मांगो के पक्ष में वक्तव्य रखे और सरकार को जमकर चेताया। पुनः संगठन के तले पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी नेता तथा व...