भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद 15वीं वित्त योजना से सात काम कराएगा। इसको लेकर जिला अभियंता ने टेंडर निकाला है। जो 25 सितंबर को खुलेगा। कुल 79,50,800 रुपये का काम कराया जाएगा। जिसे छह माह के अंदर पूरा कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, नाथनगर प्रखंड की नूरपुर पंचायत के बलुआ टोला में फुलेश्वर डोम के घर से मुख्य सड़क तक पीसीसी पथ का निर्माण, हरिजन टोला में विलक्षण दास के घर से इनारा होते हुए प्रखंड काली स्थान तक पीसीसी सड़क का निर्माण और विशनरामपुर पंचायत के सोखर गांव में शिवन यादव के घर होते हुए शिव मंदिर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। वहीं, कहलगांव प्रखंड की मोहनपुर गोघट्टा पंचायत के बुद्धचक पोखर में छठ घाट का निर्माण, गोघट्टा में देवकीनंदन जायसवाल के खेत के पास पुल का निर्माण, गोघट्टा भोरंग बांध पर...