लातेहार, नवम्बर 30 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों को पिछले दो वर्षों से 15 वीं वित्त की राशि अबतक नहीं मिली है।इससे पंचायतों का विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित है। इसकी जानकारी देते केचकी पंचायत के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, पोखरीकला की नीतू देबी और बेतला की मंजू देबी ने कहा उक्त मद में राशि का आवंटन मिलने से ग्रामीण पीसीसी संपर्क पथ,छोटी-मोटी पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक चबूतरा जैसे निर्माण कार्यों को कराने में सहूलियत होती। पर आवंटन के अभाव में योजनाओं का क्रियान्वयन करना मुश्किल है।यही वजह है कि रोजगार के अभाव में मजदूर अपना गांव छोड़ काम करने विभिन्न शहरों- राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...