भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। 15वीं वित्त आयोग की राशि से नाथनगर में 10 योजनाओं का काम होगा। इसको लेकर जिला परिषद ने निर्माण कार्य कराने के लिए टेंडर निकाला है। टेंडर 11 अक्टूबर को खुलेगा। हालांकि इस दौरान यदि बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित हो जाती है तो संभावना है कि यह आचार संहिता की जद में आ सकती है। जानकारी के मुताबिक, 13,87,814 रुपये से नाथनगर प्रखंड की बेलखोरिया पंचायत के नवटोलिया में मां स्थान के पास नदी में छठ घाट का निर्माण कार्य, इतनी ही राशि से बेलखोरिया के दो मुहाने नदी में छठ घाट का निर्माण कार्य, 9,93,214 रुपये से कजरैली के वार्ड नं. 4 में मेन रोड से लेकर यूको बैंक होते हुए पुरानी हटिया तक पीसीसी रोड का निर्माण कार्य, 9,93,914 रुपये से कजरैली के वार्ड नं. 15 में मास्टर एक लाख के घर से कमारसारी पुल तक...