मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। ब्रेनोब्रेन अंतर्राष्ट्रीय संगठन की 15वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता बीओबी वंडर किड व वंडर पैरेंट्स प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बारात घर गांधी कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार एवं धनराशि के चेक प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। देश भर में 19वीं रैंक द एस पब्लिक स्कूल के कक्षा पांचवी के छात्र अद्वैत कुमार मांगलिक ने प्राप्त की। 17 रैंक जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की कक्षा पांचवी की राजवी जैन, 32 रैंक चौथी कक्षा के एस पब्लिक स्कूल के छात्र दर्श शर्मा, 35 रैंक जीडी गोयंका स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र आरव सिंघल ने प्राप्त की। इन सभी छात्रों को ट्रॉफी एवं धनराशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दर्श शर्मा तथा आरव सिंघल ने नेशनल टॉपर का तथा अद्वैत कुमार मांगल...