नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Vivo Y31 5G Launched in india: 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट टाइट है, तो वीवो का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। वीवो ने अपने बजट 5G फोन के तौर पर Vivo Y31 5G को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। फोन न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है बल्कि इसके फीचर्स भी जबर्दस्त हैं। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से भी कम है। चलिए एक नजर डालते हैं वीवो के नए फोन में क्या-क्या खास मिलता है...कीमत और उपलब्धता फोन वीवो इंडिया वेबसाइट पर ई-स्टोर के अंतर्गत लिस्टेड है। लिस्टिंग के अनुसार, अलग-अलग रैम के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इस...