नई दिल्ली, जुलाई 15 -- HDFC Life result: वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में एचडीएफसी लाइफ ने अपने नेट प्रॉफिट में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह 546 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 478 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 16% बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 12,510 करोड़ रुपये थी।क्या कहा कंपनी के सीईओ ने? एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पडलकर ने कहा-वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही की शुरुआत मजबूत रही। इसमें राजस्व में अच्छी वृद्धि, नए व्यवसायों का मूल्य और स्थिर मार्जिन शामिल हैं। व्यक्तिगत वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई) में साल-दर-साल 12.5% की वृद्धि हुई। कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 192 प्रतिशत रहा, जो 150 प्रतिशत की नियामक आवश्...