नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Hyundai motor india q2 result: ऑटो कंपनी- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1,572.26 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 1,375.47 करोड़ रुपये रहा था। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर गुरुवार को डिमांड में थे। सप्ताह के चौथे दिन बाजार में बिकवाली थी लेकिन हुंडई के शेयर 2.40% बढ़कर 2413.45 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2425 रुपये तक गई थी।आय और व्यय जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 17,460.82 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 17,260.38 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय भी सालाना आधार पर बढ़कर 15,566.07 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले...