नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Stock Crash: मजबूत तिमाही नतीजों के बाद भी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड (Kalyan Jewellers India Ltd) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे हाई के मुकाबले 14 प्रतिशत तक टूट चुके हैं। बता दें, बीते 3 कारोबारी दिन के दौरान इस ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। बीएसई में आज यह स्टॉक बढ़त के साथ 615.65 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली का सिलसिला जारी हो गया है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 534.95 रुपये के इंट्रा-डे लो तक आ गया। यह भी पढ़ें- RBI का मिला अप्रूवल, यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 8% चढ़ा, निवेशक गदगद7 अगस्त को कंपनी ने जारी किए थे तिमाही नतीजे कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार जून तिमाही...