नई दिल्ली, मई 3 -- Kotak Mahindra Bank Q4 result: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,552 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 4,133 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।बैंक के ब्याज से कमाई कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 16712 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15285 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 13,530 करोड़ रुपये...