अररिया, दिसम्बर 8 -- जोगबनी। नेपाल के सुनसरी पुलिस ने धरान स्थित एक गैरेज में छापेमारी कर 149 किलो गांजा के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गैरेज संचालक साबिर आलम के रूप में हुई है। बताया गया कि गैरेज संचालक ही इस धंधे में शामिल था। सुनसरी पुलिस ने गैरेज से एक बोलेरो भी जब्त किया है। सुनसरी पुलिस का दावा है कि गांजा कारोबार में शामिल अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...