मऊ, जून 13 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नए आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता एवं आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के संबंध में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को 1482 नए आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए। चेताया इस बात का विशेष ध्यान देंगे कि भूमि विवादित न हो तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप हो। उन्होंने बताया बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं अन्य लाभार्थियों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण से संबंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है। विभागीय योजनाओं...