नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भारतीय और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों को दबदबा देखने को मिला है। जारी सीरीज में 19 शतक लग चुके हैं, जिसमें से 12 शतक भारत ने और सात शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाया है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अकेले सीरीज में 4 शतक जड़ चुके हैं। इस सीरीज ने सबसे ज्यादा 400 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। जारी सीरीज में हैरी ब्रूक नौवें बल्लेबाज बन गए हैं, जोकि सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने जारी सीरीज में सबसे पहले 500 का आंकड़ा छुआ था। गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के अलावा 4 और भारतीयों ने सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए हैं। भारत की तरफ से कुल ...