जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- टाटा मोटर्स में टीएमएसटी (टाटा मोटर्स स्किल्ड ट्रेनिंग) तथा एफटीए (फुल टर्म अप्रेंटिस) करने वाले सभी 148 कर्मी पुत्रों को कंपनी में ही नियोजित किया जाएगा। ये जानकारी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से दी। इन 148 कर्मी पुत्र प्रशिक्षुओं को विगत दिनों डिप्लोमा के लिए सूचीबद्ध किया गया था, उस मामले में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर कर लिया गया है। यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह का टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी के साथ इस मुद्दे पर वार्ता हुई। वार्ता के बाद यूनियन कार्यालय में सभी यूनियन पदाधिकारियों के संग अध्यक्ष व महामंत्री बैठक कर सारी वस्तु स्थिति को स्पष्ट किया। यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि सभी 148 प्रशिक्षुओं को डिप...