नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Corona Remedies IPO Listing: शेयर बाजारों में कोराना रेमेडिज आईपीओ की धमाकेदार एंट्री हुई है। बीएसई में यह आईपीओ बीएसई में 390 रुपये या फिर 37.72 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1452 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में कोरोना रेमेडिज लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग 408 रुपये या फिर 38.42 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1470 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें, ग्रे मार्केट पहले ही कोराना रेमेडिज लिमिटेड की तगड़ी लिस्टिंग के संकेत दे रहा था। यह भी पढ़ें- 6वीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी में पेनी स्टॉक, तगड़ी खरीदारी शुरू8 दिसंबर को खुला था आईपीओ कोरोना रेमेडिज लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 1008 रुपये से 1062 रुपये था। कंपनी ने 14 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14868 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। यह ...