किशनगंज, मई 4 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों और कोढ़ोबाड़ी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 147 बोतल कुल 44 लीटर 100 मिलीलीटर नेपाल निर्मित शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12 वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा और कोढ़ोबाड़ी थाना पुलिस द्वारा सीमा से करीब ढाई किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पलसा बीओपी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी राजेश कुमार राय की अगुवाई में एसएसबी के जवानों एवं कोढ़ोबाड़ी थाना कि पुलिस ने घात लगाकर यह कार्रवाई की है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर श्री राय ने बताया कि शुक्रवार कि रात जब गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से सीमा पर...