जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- लोको पायलट की सुविधा में रेलवे पुराने मॉडल के इंजन में शौचालय बनाने लगा हैं, ताकि ड्यूटी के दौरान लोको पायलट को दिक्कत न हो। वहीं, इंजन में एसी लगाया जा रहा है, जिससे लोको पायलट को परेशानी न हो। रविवार को टाटानगर स्टेशन के नए गार्ड एंड क्रू लॉबी में आयोजित प्रेस वार्ता में दक्षिण पूर्व जोन के पीआरओ सोपान दत्ता ने यह जानकारी दी। इस दौरान स्टेशन निदेशक सुनील कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक केपी जायसवाल, एसके गुप्ता और क्रू कंट्रोलर पीके बरीगंजन मौजूद थे। पीआरओ ने बताया कि दक्षिण पूर्व जोन के 1469 इंजन में से 743 में एसी की सुविधा शुरू शुरू हो गई है, जबकि 8 इंजन में अभी शौचालय बनाए गए हैं। इससे पूर्व टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक इंजन का मॉडल भी दिखाया गया। इसमें शौचालय टाटानगर स्थित न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में बना है...