मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 75 फीसदी उपस्थिति के साथ डाले गए डाटा में जिले के 14,631 बच्चों का डाटा अब भी गड़बड़ है। नाम व जन्मतिथि में इन बच्चों के झोल है। पोर्टल पर डाले गए डाटा की गुरुवार को हुई समीक्षा में यह मामला सामने आया है। जिले के 37,568 बच्चों के डाटा में गड़बड़ी मिली थी। बार-बार के आदेश के बाद 22,937 छात्र-छात्राओं के ही डाटा में सुधार हुआ है। इस बाबत संबंधित स्कूल के हेडमास्टर से डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। 24 घंटे के अंदर इसमें सुधार नहीं होने पर बीईओ पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों के द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर वैसे बच्चे जिनकी 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति रही है, उनका डाटा लाभुक योजनाओं के भुगतान को लेकर भेजा गया था। राज्य कार्यालय द्वारा जिले के कुल 2958 विद्यालयों म...