सोनभद्र, सितम्बर 6 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। घोरावल। मुख्यमंत्री राहत कोष से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए घोरावल विधानसभा क्षेत्र में दो वर्षों में 146 मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया है। आर्थिक सहायता पाने वालों में सर्वाधिक संख्या कैंसर के मरीजों की है। ट्यूमर, किडनी, कैंसर हृदय रोग समेत विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए 2 करोड़ से अधिक की धनराशि राज्य सरकार से पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराया गया है। घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से घोरावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के 146 लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज कुल 21585200 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान किया गया है। बजट सत्र 2022-23 और 2023-24 में इस आर्थिक सहायता से पीड़ित मरीजों ने बीएचयू, अपोलो, पीजीआई लखनऊ, होमी भाभा, कमला नेहरू, एम्स आद...