अररिया, अप्रैल 14 -- पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर की कार्रवाई गिरफ्तार उसे तस्कर पलासी के धपड़ी वार्ड नंबर एक का रहने वाला पलासी । एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी दीपनगर कलियागंज मार्ग पर शमशान घाट के समीप एक बाइक से दो बोरा में रखे 146 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार यादव व शम्भू ऋषिदेव धपड़ी वार्ड नंबर एक का रहने वाला बताया गया है। इस बाबत पुलिस अवर निरीक्षक बिजेंद्र शर्मा के लिखित बयान पर पलासी थाना में गिरफ्तार दोनों तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से दो तस्कर बाइक से धपड़ी दीप न...