संभल, फरवरी 15 -- तीन वर्ष से बंद शादी अनुदान योजना को शासन स्तर से दोबारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार की ओर आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य व अनुसूचित जाति परिवार की बेटियों की शादी में 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में 146 आवेदन का लक्ष्य है, जिसके मुकाबले अब तक 18 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश सरकार की शादी अनुदान योजना 2022 में सामान्य व अनुसूचित जाति के लिए बंद कर दी गई थी, जबकि पिछड़े वर्ग की शादी अनुदान योजना संचालित हो रही थी। योजना के तहत सामान्य वर्ग के 58 और अनुसूचित जाति के लिए 88 का लक्ष्य दिया गया है। योजना के लिए आवेदक लड़की के पिता या पिता के न होने पर मां हो सकती है। दोनों के न होने पर शपथ प्रमाण पत्र के साथ लड़की स्वयं आवेदक हो सकती है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की वार्...