आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में परिवहन विभाग की तरफ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के कुल 146 चालक एवं परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अतुल कुमार यादव ने चालकों,परिचालकों को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ.अजय राय, डॉ. नितीश सिंह, डॉ.केके पांडेय, संगीता राय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...